रायपुर से पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, हफ्ते में चार दिन आवाजाही, यात्रियों को होगी सहुलियत
रायपुरः छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र आने-जाने वाले यात्रियों को के लिए खुशखबरी है. दोनों राज्यों के बीच हवाई संपर्क को बढ़ाया जा रहा है. इंडिगो ने पुणे और रायपुर के बीच दो और फ्लाइटों को शुरू करने का फैसला किया है. यह फ्लाइट एक सप्ताह में चार दिन आवाजाही करेगाी. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सहुलियत होगी. इसके साथ ही दोनों क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुलभता के साथ ही व्यवसाय के लिए नए अवसरों का सृजन होगा.गौरतलब है कि राजधानी रायपुर से देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा है. इसके साथ कई कनेक्टिंग फ्लाइट में यहां से उड़ान भरती है. राजधानी रायपुर से हजारों यात्री देश के विभिन्न हिस्सों के लिए यात्रा करते है. इस लिहाज से नई फ्लाइटों के शुरू होने से महाराष्ट्र के यात्रियों को काफी सहुलियत होगी.