नई दिल्ली। सोमवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने शपथ ली। भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर स्थित राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल शपथग्रहण के दौरान भूपेंद्र पटेल हाथ में भागवद्गीता लिए हुए दिखाई दिए। इस तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है।
बता दें कि भूपेन्द्र पटेल घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। भूपेंद्र पटेल ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को मात दी थी।
भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के विकास को आगे ले जाएंगे।