बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता… 8 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई घटनाओं में था शामिल
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 8 लाख के इनामी नक्सली मोती राम अवलम को गिरफ्तार किया है. PLGA बटालियन नंबर 1 का सक्रिय माओवादी था. ताड़मेटला, कसालपाड़, बुर्कापाल जैसी बड़ी घटनाओं में शामिल था. दरअसल थाना तररेम से जिला बल एसटीएफ, सीआरपीएफ 222 की संयुक्त पार्टी जॉइंट ऑपरेशन पर पटेलपारा गोलगुंडा की ओर निकली थी. तभी यह संयुक्त कार्रवाई किया है.
इन वारदातों में था शामिल
वर्ष 2010 में ताड़मेटला जिला सुकमा में सुरक्षाबलों पर अटैक की घटना में शामिल था. जिसमें सीआरपीएफ 76 बल के जवान शहीद हुए थे.
वर्ष 2015 में ग्राम ताड़मेटला थाना चिंता गुफा जिला सुकमा में सुरक्षाबलों पर अटैक की घटना में शामिल था. जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे.
वर्ष 2016 में ग्राम कसालपाड थाना चिंतागुफा जिला सुकमा में केरपु बल के सर्चिंग पार्टी पर हमला किया था. जिसमें 16 जवान शहीद हुए थे.
वर्ष 2017 को रोड ओपनिंग पार्टी पर एंबुश लगाकर हमला जिसमें 25 जवान शहीद हुए थे.
2021 को थाना तररेम क्षेत्र अंतर्गत पूर्वर्ती और पेद्दागेलूर के मध्य जंगलों में सुरक्षाबलों पर सीरियल ब्लास्ट और फायरिंग करने की घटना में शामिल था.