11 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री एवं संसदीय सचिव के नाम से सौंपा ज्ञापन
संजय महिलांग संवाददाता
नवागढ़। विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय महाविद्यालय नवागढ़ में स्थित है जिसमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के बैनर तले 11 सूत्री मांगों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम से तहसील ऑफिस पहुंचकर तहसीलदार वासनि को ज्ञापन दिया गया एवं उसके पश्चात विधानसभा के लोकप्रिय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के निवास पहुंचकर उनके निजी सचिव हेमकांत यादव को ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन जी, एनएसयूआई नवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन, नगर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे, एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता इमरान खान, आकाश कौशिक, राहुल कौशिक, वात्सल्य गोयल, पराग राज, सुरेश कोसले, अजीत चतुर्वेदी, कमलेश विश्वजीत, सुभाष, उदय, डोमन बंजारे, राखी, लिलेश्वरी, भारती, हिना, कविता सोनकर, ललिता वर्मा, मंजू वर्मा,श्वेता तिवारी, शिखा गेडाम सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।।
11 सूत्रीय मांग इस प्रकार से है:-
1. महाविद्यालय में अहाता निर्माण किया जाना चाहिए।
2. बी.ए ,और बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की सीटों में बढ़ोतरी किया चाहिए।
3. छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति की पूरी राशि नहीं मिला है छात्रवृत्ति दिलाने की कृपा करें।
4. महाविद्यालय में एनसीसी लागू किया जाना चाहिए।
5. खेल ग्राउंड की व्यवस्था किया जाना चाहिए।
6. कैंटीन की व्यवस्था किया जाना चाहिए।
7. महाविद्यालय में संचालित समस्त विषयों पर विषय वार नियमित प्राध्यापकों की नियुक्ति किया जाना चाहिए।
8. वाणिज्य संकाय खुलाना चाहिए ।
9.अतिरिक्त भवन निर्माण एवं गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था किया जाना चाहिए ।
10. एमएससी की कक्षाएं संचालित किया जाना चाहिए ।
11. महाविद्यालय में कार्यरत छोटेलाल बरगाह वर्ग 3 के द्वारा बच्चों के साथ अपशब्द एवं अमानवीय व्यवहार का प्रयोग किया गया था जिसके लिए एनएसयूआई ने पूर्व में विरोध किया था जो कि आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है अतः महोदय जी छोटेलाल बारगाह के ऊपर तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें।।