दिल्ली |मेट्रो रेल निगम ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को नया साल पर बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट लाइन पर मुफ्त में वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है।एयरपोर्ट लाइन की मेट्रो में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा की शुरुआत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने की।डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि मेट्रो के सभी डिब्बों में फ्री में यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। डीएमआरसी के इस फैसले से मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री स्मार्ट फोन और लैपटॉप से मुफ्त में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।डीएमआरसी के अधिकारी ने अधिकारी ने बताया कि पहले से ही ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफार्मों पर वाई-फाई की सुविधा है।