Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का होगा विस्तार…

रायपुर। राजधानी स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रनवे के बाद अब एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का भी विस्तार किया जाएगा। नई टर्मिनल बिल्डिंग का दायरा लगभग 65 हजार वर्गफीट में बढ़ाया जाएगा। एवं टर्मिनल का विस्तार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मापदंडों के मुताबिक होगा। बिल्डिंग के विस्तारीकरण में लगभग एक सौ करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। दरअसल वर्तमान में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट टर्मिनल की बिल्डिंग घरेलू उड़ानों के लिए ही छोटी पड़ रही है। इसी वजह से विस्तार करने की योजना बनाई गई है। वर्तमान में रोजाना 40 से अधिक उड़ाने रायपुर एयरपोर्ट से संचालित हो रही हैं।

Share This: