नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को एलआईसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 30 करोड़ पॉलिसीधारकों के पैसों का इस्तेमाल अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसे ‘महाघोटाला’ बताते हुए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) और लोक लेखा समिति (PAC) से जांच की मांग की है।
रमेश ने आरोप लगाया कि मई 2025 में भारतीय अधिकारियों ने एलआईसी फंड से 33,000 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करवाए, जिससे पॉलिसीधारकों की बचत का कथित दुरुपयोग हुआ। उन्होंने इसे ‘मोदानी महाघोटाला’ और ‘मोबाइल फोन बैंकिंग क्लासिक केस’ बताया।
अडानी ग्रुप और सरकार की ओर से इस मामले पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जबकि कांग्रेस ने इसे वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के अफसरों के दबाव के तहत होने वाला कथित गड़बड़ी करार दियाहै।
