RAIPUR NEW SOP : Collector Dr. Gaurav Singh implemented new SOP to curb stray animals
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) लागू की है, जिसके तहत शहर और ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने नगर निगम, पुलिस, पंचायत, ग्रामीण विकास, पशुपालन, कृषि, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और राजस्व विभाग को इस अभियान में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का अभियान है, जो एक महीने तक दिन-रात चलेगा।
हाईवे और मुख्य मार्गों पर विशेष निगरानी
एनएचएआई और अन्य विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्गों और मुख्य सड़कों पर फेंसिंग, गेट और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। इन इलाकों में दुर्घटनाओं का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
हर पंचायत और निकाय में बनेगा निगरानी दल
नई SOP के तहत हर ग्राम पंचायत और नगर निकाय में निगरानी दल बनाए जाएंगे, जो आवारा पशुओं को पकड़कर गौठानों या आश्रय स्थलों में पहुँचाएंगे। सभी विभागों को रोजाना अपनी प्रगति रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को भेजनी होगी।
टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत –
आवारा पशुओं की समस्या के लिए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं –
• नेशनल हाईवे के लिए: 1033
• शहरी क्षेत्र के लिए: 1100
कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी समिति पूरे अभियान की समीक्षा करेगी। उम्मीद है कि इस सख्त SOP से सड़क हादसों में कमी आएगी और पशुओं को सुरक्षित ठिकाने भी मिलेंगे।
