इंदौर। आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। बाइक में सवार होकर फरार हुए आरोपी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहे थे, लेकिन जब पुलिस की गिरफ्त में आया, तो हाथ में पट्टी और पैर में प्लास्टर के साथ दिखा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन एडीसीपी राजेश दंडोतिया और टीम ने उसे पकड़ लिया। वायरल तस्वीरों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अचानक ही युवक ऐसे हाल में कैसे पहुंचे, जबकि कुछ ही देर पहले वह पूरी तरह सक्रिय था।पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
