CG CRIME NEWS: (ब्यूरो चीफ महेश ढीढी बलौदाबाजार) पलारी। थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम वटगन में आज प्रातः सूचना मिली कि फल विक्रेता अमित गिरी (45) की घर में सिर में प्राणघातक वार करके हत्या कर दी गई। मृतक अपने घर में अकेला था, जबकि पत्नी और बच्चे रात्रि नाचा कार्यक्रम देखने गए थे।

पुलिस बल ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण और पंचनामा कार्यवाही की। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी स्थल और शव का सूक्ष्म निरीक्षण किया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या की घटना 24 अक्टूबर की रात 10 बजे से 25 अक्टूबर की सुबह 9 बजे के बीच हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है और पुलिस अज्ञात आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच जारी रखी है।
