अन्य समाचार

रिसॉर्ट पहुंचकर हरियाणा कांग्रेस के विधायकों से मिले सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा की सारी राजनीतिक सरगर्मी छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रित हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को नवा रायपुर के रिसॉर्ट पहुंचकर हरियाणा के विधायकों से बात की। इस दौरान सांसद राजीव शुक्ला और शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नवनिर्वाचित सांसद राजीव शुक्ला को हरियाणा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। Also Read – रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हादसा, ट्रक की ठोकर से युवक की मौत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पार्टी ने उनको पर्यवेक्षक बनाया है इसलिए वे सबसे मुलाकात करने चले आए। हुड्‌डा साहब भी आए हैं, उनसे भी मुलाकात हुई। वहां एक सीट भाजपा के पास है, एक सीट कांग्रेस के पास। जबरदस्ती एक सीट पर प्रत्याशी खड़ा करा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, उन्हें पूरा विश्वास है कि वहां हमारी जीत होगी। एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के 28 विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों का जत्था 2 जून से ही रायपुर में है। इन विधायकों को नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में भारी सुरक्षा के बीच ठहराया गया है। वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आना-जाना जारी है।

 

Share This: