chhattisagrhTrending Now

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा भी अपने शीर्ष नेता के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया गया ।सुबह से भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में किया गया। इसी कड़ी में शाम 6 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी तस्वीरों और उनके राजनीतिक जीवन सहित उनके द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं की तस्वीरों से सुसज्जित विशाल फोटो प्रदर्शनी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर कमलों द्वारा किया गया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी तस्वीरों वाली प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के साथ ही श्री नरेंद्र मोदी के चित्र वाली विशाल रंगोली भी बनाई गई थी जिसका भी अवलोकन कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रंगोली कलाकार को शानदार रंगोली के लिए प्रोत्साहित कर उन्हे बधाई दी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पूरा जीवन, देश को समर्पित रहा है उनके कार्य आज भारत के हर व्यक्ति को प्रेरणा देते है,उनका जीवन में संकल्प रहा ,राष्ट्र को मजबूत बनाना,देश में रहने वाले लोगो के जीवन को बेहतर बनाना ,विश्व में देश का नाम ऊंचा करना,और पिछले 10 वर्षो में उन्होंने ऐतिहासिक कार्य करके दिखाया है ,तीसरे कार्यकाल के केवल 100 दिन के उनके कार्य भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे। उनकी सालो साल की सेवा से प्रेरित होकर ही उनके जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है जिसमे पूरे 15 दिन अलग अलग सेवा कार्य किए जाते है।हम सब खुद को खुशकिस्मत मानते है की हम सभी प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी मिले है।

 

फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम के संयोजक अवधेश चंदेल ने प्रदर्शनी की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन अपने आप में प्रेरणा से ओतप्रोत है उन्होंने जीवन में बहुत से उतार चढ़ाव देखे परंतु मां भारती के सेवा का संकल्प उनके मन के मूल में था और उसी को मूलमंत्र मानकर उन्होंने दशकों जनसेवा कर नए आयामों को हासिल किया और उनके जीवन काल में बाल्यकाल से लेकर आज तक उनके निजी जीवन और राजनैतिक जीवन से संबंधित विभिन्न आयामों को हमारे द्वारा इस प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया है जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही सैकड़ों जनहितैषी योजनाएं जिससे देश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है को इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं ।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित फोटो प्रदर्शनी में विशेष रूप से संगठन महामंत्री श्री पवन साय , विधायक मोतीलाल साहू प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव , रामू रोहरा , प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा , ललित चंद्राकर , किशोर महानंद , दीपक मस्के, नरेश गुप्ता , रविंद्र ठाकुर , सुभाष तिवारी , जे. पी. शर्मा , अमरजीत छाबड़ा , उमेश घोरमोड़े , नलीनेश ठोकने और सुनील पिल्लई,गौरी शंकर श्रीवास सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: