भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान में स्मार्ट उद्यान में आज समाजसेवी और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कदम, कचनार और सारिका इंडिका के पौधे रोपे। कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अश्विन कुमार उपाध्याय, श्री अंशुल तिवारी, श्री अभिलाष ठाकुर, संबल झा, अर्पण सक्सेना और सूर्यकांत चतुर्वेदी ने भी पौध-रोपण किया। फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा के अनेक कार्यों के साथ बौद्धिक विमर्श भी किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ भोपाल के वार्ड 55 की पार्षद श्रीमती अर्चना परमार ने भी पौध-रोपण किया। सर्वश्री जितेन्द्र परमार, नारायण सिंह परमार और सूरज परमार भी उपस्थित थे। इन्दौर के श्री निक्की राय ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। उनके साथ सर्वश्री धनंजय, लोकेश कोल, अक्षय जोशी एवं सन्नी गवली उपस्थित थे। श्री प्रशांत जायसवाल, श्रीमती पूजा जायसवाल और श्री कार्तिकेय जायसवाल ने भी पौध-रोपण किया। दो वर्षीय बालक श्री कैवल्य भी अपने परिजन के साथ पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पौध-रोपण के लिए आए सभी नागरिकों को शुभकामनाएँ दी।