Trending Nowशहर एवं राज्य

कास्मो एक्सपो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल अभिनंदन समारोह

रविवार को काइट फेस्ट का आयोजन, मिलेंगे नगद पुरस्कार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एक्सपो में रविवार की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन समारोह रखा गया है। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नित नए मुकाम हासिल कर रहा है। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव व रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर शशांक रस्तोगी उपस्थित रहेंगे। सांस्कृतिक संध्या में रविवार को ज्ञानिता एंड ग्रुप व हवाईयन द बैंड का कार्यक्रम होगा। एक्सपो का समय है दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक।

कास्मो एक्सपो 2023 टे्रड एंड बिल्ड फेयर में शनिवार को दूसरे दिन काफी संख्या में लोग परिवार सहित श्रीराम बिजनेस पार्क पहुंचे,शासकीय अवकाश होने के कारण भी भीड़ अधिक रही। एक्सपो की खासियत यह है कि साइकिल से लेकर कार और मकान से लेकर फाइनेंस तक के स्टॉल यहां हैं। 250 ब्रांड एक जगह मौजूद रहना अपने आप में ही आकर्षण है। क्रेडाई से संबद्ध बिल्डर्स पैवेलियन में लोग आवासीय व कामर्शियल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ले रहे थे वहीं रायपुर फूडी लवर्स के स्टॉलों में अपनी पसंदीदा व्यंजन का आनंद लेते रहे। इलेक्ट्रानिक्स डिजाइन, टेक्नोलॉजी इनोवेशन, मैन्यूफैक्चरिंग सर्विस, एजुकेशन, हेल्थ केयर,लाइफ स्टाइल व जनरल स्टॉल भी है। कास्मो एक्सपो में प्रवेश द्वार पर ही आगंतुकों का स्वागत करने के लिए एक विशाल ढोल की थाप पर राजस्थानी वेशभूषा में कलाकार लगातार ढोल बजाते हुए वेलकम कर रहा है।

कास्मो में रविवार को काइट फेस्ट का आयोजन
मकर सक्रांति पर पतंग न उड़े तो मजा ही क्या,रोटरी कास्मो एक्सपो में भी रविवार को श्रीराम बिजनेस पार्क में भव्य काइट फेस्ट का आयोजन महिला विंग रोटरी कास्मो डीवास की ओर से किया गया है, पे्रसीडेंट सुषमा नत्थानी व सचिव शैली गोयल ने बताया कि दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक एक्सपो स्थल में आकर कोई भी काइट उड़ा सकता है। इसके लिए वे स्वंय के मांझा व काइट का उपयोग करेंगे। जो खरीदना चाहेंगे उनके लिए यहां स्टाल भी लगाया गया है। 6, 8, 10 फीट का काइट और मांझा विशेष तौर पर गुजरात से मंगाया गया है। चाइनीज मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शाम 4 से 5 बजे के बीच खुली प्रतियोगिता का आयोजन है जिसमें एक्सपटर््स मौजूद रहेंगे और जो सर्वाधिक काइट कटिंग करेगा उनके लिए आकर्षक नगद पुरस्कार रखा गया है। जिन्हे शुरूआती दौर में उड़ाने के लिए कुछ परेशानी आएगी तो सहयोगी भी मौजूद रहेंगे जो उनकी मदद करेंगे। इंट्री नि:शुल्क है।

रैम्प पर दिखा फैशन डिजाइन का जलवा
मैट्स कालेज के फैशन डिजाइनिंग में अध्ययनरत्त स्टूडेंट्स ने कास्मो एक्सपो के रैम्प पर अपने ही द्वारा ही डिजाइनिंग पर जब फैशन शो के माधयम से उसे प्रस्तुत किया तो तालियों की गडग़ड़ाहट गूंज उठी। मैट्स यूनिवर्सिटी एक्सपो के विशेष सहयोगी भी हैं, उनका शैक्षणिक स्टॉल भी लगा हुआ है।

जनसंपर्क विभाग के स्टॉल से मिल रही शासकीय योजनाओं की जानकारी
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के स्टॉल से शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। ब्रोशर व विजुअल माध्यम से उन्हे बताया जा रहा है कि किस प्रकार सरकार उनके लिए लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जनसंपर्क विभाग कास्मो का मुख्य सहयोगी है। छत्तीसगढ़ पर्यटन निगम के द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही है। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में फल व पौधों का वृहद प्रस्तुतिकरण किया गया है।
इनके सहयोग से कास्मो एक्सपो का आकर्षण और बढ़ा
कास्मो एक्सपो- 2023 के प्रमुख सहयोगियों में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यटन निगम,क्रेडाई, राडा, एएसए एडवर्टाइजिंग श्रीराम बिजनेस पार्क शामिल हैं। स्टे्रन्थ पार्टनर में शामिल हैं जे.के. लक्ष्मी सीमेंट, आरडीसी कांक्रीट, सागर टीएमटी, नॉलेज पार्टनर है मैट्स यूनिवर्सिटी तथा बैकिंग सहयोगी है एचडीएफसी होम लोन व पीएनबी।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: