Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालवाड़ी का करेंगे उद्घाटन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानि सोमवार को बालवाड़ी का उद्घाटन करेंगे। सीएम हाउस ऑफिस में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में बालवाड़ी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को राशि भी जारी करेंगे। बता दें कि प्रदेश के 6 हजार से ज्यादा स्कूलों में जहां आंगनबाड़ियां संचालित हैं, वहां बालवाड़ी शुरू की जाएंगी। ये सभी बालवाड़ी सरकारी प्री- स्कूल की तरह होंगी, जहां 5-6 साल के बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। इस योजना से 2022-23 में 68 हजार 54 बच्चे लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर जनता के नाम अपने संदेश में बालवाड़ी योजना शुरू करने की घोषणा की थी। उसी के अनुरूप यह योजना शुरू की जा रही है। सीएम भूपेश बघेल आज वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत 5 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इसमें 15 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य के गौठानों में पशुपाल ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से खरीदे गए 1.34 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 1.48 करोड़ और महिला समूहों को 93 लाख रुपए का लाभांश दिया जाएगा।

Share This: