Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL NEWS : विराट ने दिखाएं तेवर, रायपुर एयरपोर्ट पर की ऐसी हरकत, VIDEO वायरल

CG VIRAL NEWS: Virat showed attitude, did such an act at Raipur airport, VIDEO viral

रायपुर। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय मैच के लिए कप्‍तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया रायपुर पहुंच गई है। लेकिन इसमें भारतीय टीम के स्‍टार खिलाड़ी विराट कोहली नहीं थे। विराट कोहली सुरक्षागत कारणों से करीब एक एक घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से रायपुर पहुंचे। इस दौरान कोहली के तेवर थोड़े सख्‍त नजर आए।

दरअसल, कोहली के फ्लाइट से उतरते ही कुछ लोग उनकी वीडियो बनाने लगे। इस पर विराट ने वीडियो बना रहे लोगों को वीडियो बनाने से टोका। तुरंत वहां विराट के साथ मौजूद शख्‍स ने भी लोगों को वीडियो से बनाने मना किया। इसके बाद विराट बाहर आए और गाड़ी में बैठकर सीधे होटल की ओर रवाना हो गए।

पोस्टर और स्कैच लेकर पहुंचे विराट के चाहने वाले –

इस बीच रायपुर एयरपोर्ट पर कोहली का एक फैन उनका पोस्टर लेकर पहुंचा था। पोस्टर में लिखा था- प्राउड टू बी विराट। दुर्ग से विराट को देखने के लिए आया मनीष ताम्रकर नामक युवक ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का अपने हाथों से बनाया स्कैच लाया था। मनीष ने बताया कि उसे स्कैच बनाने में 10 घंटे लगे।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: