Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO VIRAL : तहलका मचा रहा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु साय का वीडियो, ‘गाड़ देंगे तुम्हारा सर कलम कर देंगे’

CG VIDEO VIRAL: The video of former BJP state president Vishnu Sai creating panic, ‘Gardenge you will behead your head’

रायपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में साय मोबाइल में क्रेडा के अधिकारी से बात करने के दौरान अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सर कलम करने की धमकी देते हुए दिखाई पड़ रहें है।

मामला जिले के फरसाबहार ब्लाक के ग्राम पंचायत दलटोली के आश्रित ग्राम सरईटोला चौक की है। यहां पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने समर्थकों के साथ गुरूवार की शाम को पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि लैलूंगा से लावाकेरा रोड में ग्राम पंचायत की ओर से सड़क के बीच में कुछ साल पहले अटल चौक का निर्माण किया गया था। इस चौक को लगभग 1 माह पूर्व क्रेडा विभाग की ओर से हाईमास्ट सोलर लाइट स्थापित करने के लिए इस अटल चौक को तोड़ दिया गया था। इसकी सूचना मिलने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे। विष्णुदेव साय का कहना है कि अटल चौक की स्थिति देख कर उनके सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई और उन्होनें मोबाइल पर क्रेडा के जिला अधिकारी एसके बंजारे से इस मामले में बात की।

बातचीत के दौरान अधिकारी ने प्रदेश सरकार की शह पर संतोषजनक जवाब देने की जगह बहस करने लगे। इससे कार्यकर्ताओं की नाराजगी बढ़ गई। साय ने कहा कि उन्होनें इस पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत दलटोली के प्रतिनिधियों ने बताया कि क्रेडा के अधिकारियों ने रात के समय आकर दबाव डाल कर सड़क के बीच में लाइट स्थापित करने प्रस्ताव लेकर गए थे। उन्होनें जोर देकर कहा कि देश के तीन बार के प्रधानमंत्री रहे और छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का अपमान भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता बिल्कुल सहन नहीं करेगी। आवश्यकता हुई तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने वीडियो किया शेयर –

विष्णुदेव साय पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ने कहा –

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर स्थापित चौक को प्रदेश सरकार की शह पर अपमानजनक तरीके से क्षति पहुंचाई गई है। इससे मेरे सहित भाजपा के पूरे कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई है। सरकार की शह पर अधिकारी गलती स्वीकार करने की जगह उलजलूल बातें कह रहे हैं। इस मामले में सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए पार्टी तेैयार है।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: