chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: दो सटोरियों को किया गिरफ्तार, सट्टा- पट्टी सहित 5100 रूपये जब्त

CG CRIME: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सायबर सेल ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पवन मंगलानी और गोपाल धामेचा बताया। यह घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।

CG CRIME: एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जुआ और ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्रवाई करने निर्देश दिए थे। इसी के तहत आज एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि, थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र स्थित मेडिशाइन हॉस्पिटल के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिसके बाद वहां छापा मारकर 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया. ये दोनों सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के पास से सट्टा- पट्टी, पेन, नगदी रकम 5100 रूपये जब्त किया गया।

रायगढ़ में 12 सटोरिये हुए थे गिरफ्तार

CG CRIME: उल्लेखनीय है कि, रायगढ़ जिले के पुलिस ने सट्टा-पट्टी लिखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। जहां पुलिस ने जिले के अलग – अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरियों के पास 13 लाख रूपए नगद,1 लैपटॉप, 1 टैबलेट और 15 मोबाइल जब्त किए गए हैं। जिसकी कुल कीमत 15 लाख 71 हजार 7 सौ 80 रूपए बताई जा रही है।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: