बदमाशों के हौसले बुलंद: इस जिले में दो बुजुर्ग महिलाएं चैन स्नैचिंग की हुई शिकार, नकाबपोश युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
दुर्ग। शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन चाकूबाजी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज शहर के अलग-अलग इलाकों में दो बुजुर्ग महिलाएं चैन स्नैचिंग की शिकार हो गईं। मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश युवकों ने इन वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पहली वारदात: दिगंबर जैन मंदिर के पास
पहला मामला वैशाली नगर के दिगंबर जैन मंदिर के पास का है। वार्ड क्रमांक 20 की रहने वाली 72 वर्षीय तारामणि जैन से चैन स्नैचिंग की घटना सुबह 6:30 बजे हुई। तारामणि जैन मंदिर जा रही थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। उन्होंने वकील का पता पूछने के बहाने तारामणि से बात की और अचानक उनके गले से लगभग 2 तोला वजनी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
दूसरी वारदात: चंद्रनगर में मंगलसूत्र लूट
वैशाली नगर में वारदात को अंजाम देने के कुछ ही देर बाद बदमाशों ने वार्ड क्रमांक 14, चंद्रनगर में फूल तोड़ रही 70 वर्षीय महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। इस घटना में भी आरोपियों ने पहले महिला से पता पूछने के बहाने बातचीत की और फिर उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग निकले।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
चैन स्नैचिंग वारदातों की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे पता चला कि इन दोनों वारदातों को एक ही गैंग के लोगों ने अंजाम दिया है। वैशाली नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।