chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, 5 किलों का IED किया बरामद

CG NEWS : बीजापुर। बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. रविवार को सीआरपीएफ 168 और 229 वाहिनी की संयुक्त टीम मोकुर से पेद्दागेलुर की ओर एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. इस दौरान जवानों ने पटेलपारा के पहाड़ी के नीचे छोटे नाला के पास 5 किलों का IED (Improvised Explosive Device) बरामद किया. माओवादियों ने कमांड स्विच सिस्टम से पगडंडी कच्चे मार्ग पर IED लगाया गया था.

सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुचाने के लिए नक्सलियों ने IED लगाया गया था. सीआरपीएफ डॉग स्क्वाड और 168 बीडी टीम ने माओवादियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेरते हुए IED को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया है.

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: