chhattisagrhTrending Nowक्राइम

CG CRIME NEWS: न्यायधानी में सरेआम युवक की चाकू मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

CG CRIME NEWS: छत्तीसगढ़ में क्राइम रेट बढ़ता ही जा रह है। अभी हाल ही में न्यायधानी बिलासपुर में एक युवक को सरेआम चाकु मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। इसके बाद से ही सिरगिट्टी पुलिस FIR दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुटी है।

CG CRIME NEWS: न्यायधानी में सरेआम युवक की चाकू मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

जानकारी के अनुसार, तीरफा के रहने वाले आकाश सूर्य सुबह अपने काम से घर से निकला इस दौरान बछेरापारा चौक के पास उसकी मुलाकात उसी इलाके में रहने वाले शुभम साहू से हुई। पुराने विवाद के चलते पहले दोनों में हाथापाई हुई उसके बाद आरोपी शुभम ने सूर्या पर चाकू से हमला कर दिया इस हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सिम्स अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: