Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : एक की मौत, 10 ग्रामीण अचानक उल्टी-दस्त से बीमार, खाया था मुर्गा ..

CG BREAKING: One died, 10 villagers suddenly became ill with vomiting and diarrhea, had eaten chicken..

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पालनार के लेकामपारा के 10 ग्रामीण अचानक उल्टी-दस्त से एक बाद एक बीमार होने लगे हैं। वहीं बीमार ग्रामीणों में से एक मरीज की मौत हो गई है। इधर किरंदुल से भी ग्रामीणों के बीमार होने की खबर सामने आई है। डॉक्टर्स ने इलाज के बाद सभी को फूड पॉयजन का शिकार बताया है।

ग्रामीणों के साथ मौजूद पंच जोगी ने बताया कि सभी लोगों ने बॉयलर मुर्गा और अण्डा बनाकर खाया था। जिसके बाद से लगातार एक-एक करके ग्रामीण बीमार होने लगे। सभी जिला अस्पताल पहुंचे, वहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने फूड पॉयजन का मामला बताया है। बताया जा रहा है कि लगभग 10 ग्रामीण फूड पॉयजन का शिकार हुए हैं और 4 मरीजों की हालत गंभीर है। वहीं एक ग्रामीण की मौत भी हो गई है। इस मामले के बाद अब डॉक्टर्स ने ग्रामीणों को फूड पॉयजन से सतर्क रहने की हिदायत दी है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: