Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बीजापुर DRDO को नोटिस, जानिए मामला

CG BREAKING: Notice to Bijapur DRDO, know the matter

रायपुर। प्रदेश भाजपा की शिकायत पर सीईओ रीना कंगाले ने बीजापुर डी आर ओ, कलेक्टर को नोटिस भेजा है। बताया गया है कि डीआरओ ने भाजपा प्रत्याशी के लिए राजधानी से भेजी गई प्रचार सामग्री से भरे चार वाहनों को पकड़कर थाने में रखा है। जबकि पार्टी ने इन वाहनों के साथ सामग्री का बिल-बिल्टी भी भेजा है । साथ ही आयोग से मिली वाहन परमिट भी है। इसे दिखाने के बावजूद प्रचार सामग्री से भरे वाहन रोके गए है। जिला संगठन से मिली शिकायत पर राजधानी में निर्वाचन समिति के संयोजक डॉ विजय शंकर मिश्रा, अधिवक्ता मोहन पवार पूर्व संगठन मंत्री छगन मूंदड़ा ने सीईओ कंगाले से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई । इस पर कंगाले ने डी आर ओ को नोटिस भेजा है।

Share This: