Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया वन विभाग का रेंजर, ACB ने दबोचा

CG BREAKING: Forest department ranger caught red handed taking bribe, caught by ACB

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के खरसिया में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया रेंजर

मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया के वन विभाग कार्यालय में पदस्थ रेंजर पी.पी. वस्त्रकार को ACB की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी रेंजर पर आरोप है कि वह वन भूमि को आबादी क्षेत्र घोषित करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

शिकायत के बाद जाल बिछाकर पकड़ा

खरसिया के ग्राम खड़गांव निवासी बजरंग सिदार ने ACB को इसकी शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद ACB ने रणनीति बनाकर जाल बिछाया और आरोपी रेंजर को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

ACB कर रही आगे की जांच

ACB ने आरोपी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: