Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सीएम से भेंट मुलाकात करने जा रहे किसानों को किया गया गिरफ्तार !

CG BREAKING: Farmers going to meet CM were arrested!

महासमुंद। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम सिरपुर में मुख्यमंत्री भूपेश किसान नेता अनिल दुबे के नेतृत्व में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जा रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। खैरझिटी उपसरपंच तारेन यादव, नंदकिशोर यादव राधाबाई, डीगेशवरी चंद्राकर, उदय चंद्राकर, दीपक, शंकर, सुरेश, बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मिलने जा रहे किसानों को पुलिस ने तुमगांव नेशनल हाईवे में सिरपुर जाने से रोक कर गिरफ्तार किया, जिससे किसानों ने नराजगी जताई है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: