Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : महादेव बुक मामले में 8887 पन्नों का चालान ED ने किया पेश, 14 लोगों को बनाया आरोपी

CG BREAKING: ED presented challan of 8887 pages in Mahadev book case, made 14 people accused

रायपुर। ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। 8887 पन्नों के इस चालान में ईडी ने 14 लोगों को आरोपी बनाया है। ईडी ने अपने चालान में बताया है कि मामले में आरोपियों की 41 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। ईडी ने अपने चालान में बताया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी की अवैध कमाई से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की आय 6000 करोड़ रुपये अनुमानित है।

कोर्ट में पेश किए गए चालान में ईडी ने जिन 14 नामों का जिक्र किया है, उनमें निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी, सुनील दमानी के अलावा महादेव बुक के प्रमुख प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, विकास छाबड़िया, पूनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी का नाम शामिल है। इनमें से चार आरोपियों ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी, सुनील दमानी को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, ये अभी रायपुर जेल में बंद हैं।

Share This: