Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बिस्तर में खून से सनी युवक की लाश

CG BREAKING : Dead body of a young man lying in bed with blood

धमतरी। युवक की बिस्तर में खुन से सना हुआ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।बताया जा रहा है कि जिस बिस्तर में युवक सोया था उसी बिस्तर में युवक की खुन से सना लाश मिला है। बताया जा रहा है कि व बिस्तर में लाश के पास चाकू और हसियां पड़ा हुआ मिला है। हालांकि की सूचना मिलने पर रूद्री टीआई सहित टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। इधर फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच रही है।

जानकारी के मुताबिक मामला रूद्री थाना इलाके के बाजारपारा का बताया जा रहा है। जहाँ गणेश पटेल नाम के युवक की घर के बिस्तर में शव मिला है। वहीं बिस्तर में चाकू भी मिला और पास में हसियां भी पड़ा हुआ मिला है। आशंका है की किसी ने युवक की हत्या कर शव को बिस्तर में छोड़ दिया हो। बताया जा रहा युवक की पत्नी मायके गयी हुई है।

इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस रूद्री थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है,वहीं मामले की हर एक एंगल से जांच शुरु कर दी है। इधर फारेंसिक की टीम भी मौके पर पहुँच रही है। लिहाजा जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मामला हत्या से जुड़ा है या फिर कुछ और हैं।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: