CG BREAKING : नशे के कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 749 नग नशीली दवाईयां बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार..
CG BREAKING: Crackdown on drug dealers, 749 pieces of drugs recovered, 02 accused arrested..
दुर्ग। मुखबीर सूचना मिली की जवाहर नगर ओमशांति चौक सब्जी मंडी के पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में अल्प्राजोलम टेबलेट एवं नाईट्राजेपाम टेबलेट नशीली दवाईयॉ अपने पास रखे है एवं उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है, कि सूचना पर टीम द्वारा वैशाली नगर कॉलेज के आसपास घेराबंदी कर आरोपी विनोद तिवारी पिता मार्कण्डेय तिवारी उम्र 36 साल साकिन आन्ध्रा स्कुल के पास केम्प 1 वृंदा नगर थाना वैशालीनगर जिला दुर्ग एवं योगेश राव डाहट पिता स्व वेंकट राव डाहट उम्र 34 साकिन क्वाटर नम्बर EWS/2025 हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ थाना जामुल को पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से अल्प्राजोलम टेबलेट तकरीबन 633 नग एवं नाईट्राजेपाम टेबलेट 116 नग कुल 749 नग नशीली दवाईयां बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप. क्र. 309/2022 धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहह अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही।