
CG BREAKING : Child fell from 6th floor, big accident while flying kite
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पतंग उड़ा रहे एक बच्चे की छत से गिरकर मौत हो गई। यह घटना जगदलपुर के लालबाग हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में हुई। मकान की छठवीं मंजिल से गिरते ही परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चा घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। उसका पैर स्लिप हो गया और वह छत से गिर पड़ा। पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
