CG BREAKING: Action against 3 officers.. created panic
कोण्डागांव। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवासों के निर्धारित लक्ष्य को 2 अक्टूबर 2023 पूर्ण करने एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला पंचायत सीईओ द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत सहायक परियोजना अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायकों एवं आवास योजनांतर्गत विकासखण्ड समन्वयकों की समीक्षा बैठक 4 सितम्बर 2023 को कार्यालय जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई थी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को तीन दिवस के लिए अवैतनिक करने की कार्यवाही की गयी है। जिसके तहत जनपद पंचायत कोण्डागांव के विकासखण्ड समन्वयक हरिकेश साहू, तकनीकी सहायकों रामपत कश्यप, भोजराज नागनोरे, राजकुमार कुमेटी, फुलभदन सिंग, कमलेश ठाकुर, गेवेश सोनेवेरा, जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के तकनीकी सहायक नवीन ध्रुव, जनपद पंचायत केशकाल के तकनीकी सहायक वर्षा सिंग, नरहरि पटेल, जनपद पंचायत माकड़ी के तकनीकी सहायक लोकेश ध्रुव, सुखचंद तारम, दुर्गेश मरकाम के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।