Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG VIDEO BREAKING : भाजपा ने किया राजभवन मार्च, महिला सुरक्षा को लेकर भूपेश सरकार पर उठायें सवाल ..

CG VIDEO BREAKING: BJP marched to Raj Bhavan, raised questions on Bhupesh government regarding women’s safety..

रायपुर। प्रदेश महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भाजपा ने आज राजभवन मार्च किया। प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव के नेतृत्‍व में भाजपा नेताओं ने राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपा। भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सीएम और पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह, सरोज पांडेय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्‍य नेता शामिल थे।

 

प्रदेश अध्‍यक्ष साव ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन दो बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना होती है। शिक्षक दिवस के दिन शिक्षिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना होती है। सुकमा में 6 साल की बच्ची के साथ दुराचार होता है। ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसमें कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुई है। हमने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया है कि इस विषय को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करें।

Share This: