Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : क्या CGPSC का रिजल्ट होगा रद्द ! राज्यपाल तक पहुंची बात, सामने आया बड़ा अपडेट ..

CG BREAKING: AAP caught the issue of health facilities, attacked the government, activism increased as elections approached

रायपुर। भाजयुमो ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में घोटाले की जाँच की मांग को लेकर राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को ज्ञापन सौंपकर CGPSC परीक्षा परिणाम की CBI जांच कराने की मांग की। साथ ही जारी परिणाम को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की।

इस मामले को लेकर BJYM प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि, हमने राज्यपाल जी से मुलाकात कर CGPSC घोटाले की CBI जांच की मांग की. उन्होंने भी विधिसम्मत CBI जाँच कराने की अनुसंशा करने की बात कही. हमने कुछ अभ्यर्थियों से भी संपर्क किया है. इस मामले को लेकर हम न्यायलय भी जायेंगे. सभी जान रहें है कि इस परीक्षा में किस तरह से अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों का चयन हुआ है. CBI जाँच में हमारा जो संदेह है वह स्पष्ट होगा. हमारी मांग है कि जो टॉप 20 में आए है उनके मोबाइल का लोकेशन चेक किया जाये ताकि परीक्षा से पहले ये कहाँ रहे है ये भी साबित हो जाये.

भाजयुमो 19 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेरवा करेगी –

बता दें कि, पीएससी घोटाले के खिलाफ भाजयुमो 19 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेरवा करने वाले हैं। दरअसल, मई में पीएससी ने रिजल्ट जारी किया गया था। पीएससी के इस रिजल्ट पर बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों के रिश्तेदारों को चयन करने का आरोप लगाया था। भाजपा ने CGPSC के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर घोटाला करने का आरोप लगाया है।

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: