Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विधायक का दुःसाहस, कान्हा की प्रिंट वाली साड़ी पहनकर अपमान

MLA’s misadventure on the occasion of Shri Krishna Janmashtami, insulted by wearing Kanha’s printed sari

रायगढ़। जिले के सारंगढ़ से कांग्रेस विधायक बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। वजह है इनकी साड़ी। जन्माष्टमी की मौके पर विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एक ऐसी साड़ी पहनकर कार्यक्रमों में शामिल होती रहीं, जिसकी वजह से अब फजीहत झेल रही हैं। भगवान के भक्ति के माहौल में खुद को जुदा दिखाने के चक्कर में विधायक महोदया ने कृष्ण प्रिंट की साड़ी पहनी। इस साड़ी में भगवान का चित्र पैरों के पास प्रिंट था।

इसी साड़ी को पहनकर वो कई सरकारी और निजी कार्यक्रमों शरीख होती रहीं। अब सोशल मीडिया पर उनकी साड़ी की तस्वीरें वायरल हैं। भाजपा के नेता और कई आम लोग इन तस्वीरों को साझा कर विधायक से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। रायपुर में भाजपा की पार्षद विश्वदिनी पांडे ने कहा- लगता है कांग्रेसियों ने हमारे देवी-देवताओं के अपमान करने की कसम ही खाली है।

शुक्रवार को विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े सारंगढ़ में कृष्णकुंज योजना के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में विधायक उत्तरी के साथ मंत्री उमेश पटेल भी थे। सारंगढ़ के साथ रायगढ़ के बांझीनपाली, नगर पंचायत पुसौर के बोरोडीपा, नगर पंचायत पुसौर, सरिया और घरघोड़ा में पौधरोपण किया गया। दिनभर पैरों पर कृष्ण भगवान की तस्वीर छपी साड़ी पहनकर विधायक उत्तरी घूमती रहीं। देर रात वो इसी साड़ी में ग्रामीण इलाकों के कार्यक्रम में शामिल होने गईं, गांव के लोगों के साथ कृष्ण की पूजा भी की।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: