
BIG BREAKING: Chhattisgarh’s senior IAS M Geeta is no more
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सीनियर IAS एम गीता नहीं रही। पिछले कई दिनों से वो अस्पताल में कोमा में थी। आज शाम उनका निधन हो गया। 27 मई को उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के बीएम कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तब से वे कोमा में ही थी। डाक्टरों के मुताबिक सीनियर आईएएस एम गीता को किडनी में प्रॉब्लम था। दिल्ली डेपुटेशन पर जाने की वजह बेहतर इलाज भी थी, लेकिन उनकी तबीयत और बिगड़ गई। डाक्टरों का कहना है, गीता को एक के बाद एक 13 स्ट्रोक पड़े थे।
97 बैच की आईएएस गीता डेपुटेशन पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस अधिकारियों ने एम गीता के निधन की पुष्टि की है।