Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : सीएम के फैसले से कर्मचारी संगठन नाराज, बुलाई आपातकालीन बैठक

Employees union angry with CM’s decision, called emergency meeting

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर कर्मचारी संगठनों में नाराजगी है। संगठन सोमवार को आपात बैठक करने वाली है।

दरअसल, प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ता में पांच प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। बढ़ा हुआ डीए 1 मई से दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य के करीब तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

हालांकि राज्य सरकार के फैसले से अब भी कर्मचारियों यूनियनों में नाराजगी है। कर्मचारी संगठन केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 34 प्रतिशत डीए देने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि राज्य सरकार ने एक मई से केवल 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा की है, जो निराशाजनक है। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी 34 फीसदी डीए की मांग को लेकर आज आपात बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे।

Share This: