Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : खेत जुताई के दौरान बड़ा हादसा, युवक की दर्दनाक मौत

CG ACCIDENT BREAKING: Major accident during plowing the field, painful death of young man

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में खेत जुताई के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. युवक के मौत से परिवार में मातम पसर गया है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुराहाल है.

मामले की जानकारी आनन फानन में पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची हुई. ये हादसा बालको थाना क्षेत्र के ग्राम दोंदरो में हुआ है. एक 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है.

बताया जा रहा है कि मृतक महिपाल सिंह दोंदरो निवासी की मौत हुई है. खेत में जुताई के काम के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा. ट्रैक्टर के नीचे युवक घंटों दबा रहा. फिर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. बालको पुलिस मामले की जांच कर रही है.

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__01
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: