छत्तीसगढ़ में एक जून से सरकारी अस्पताल में लागू होगी कैशलेस व्यवस्था : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
रायपुर. विधानसभा सभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। जिसे चर्चा के बाद पारित कर दिया। इसके बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि-छत्तीसगढ़ में एक जून से सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए कैशलेस व्यवस्था लागू होगी।
वहीं, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सदन ने पूछा कि जय-वीरू की जोड़ी का क्या हाल है? इसपर टीएस सिंहदेव ने कहा कि खट्टा-मीठा चलता रहता है। चर्चा के दौरान मंत्री सिंहदेव ने कहा कि शराब से राजस्व बढ़ा है। इस पर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आपके जनघोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा था। मंत्री सिंहदेव ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में महिला और पुरुषों की अलग-अलग राय थी। कुछ लोगों ने कहा कि शराबबंदी होगी तो वोट नहीं देंगे। महिलाओं ने कहा था शराबबंदी होनी चाहिए। इस पर दोनों तरह की बातें होती हैं।
स्काई वॉक का मुद्दा भी उठा
मंगलवार को विधानसभा में रायपुर के स्काई वॉक का मुद्दा उठा। इसे लेकर किसी भी तरह का फैसला लेने के लिए विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में बनाई गयी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी ने आधे-अधूरे बने स्काई वॉक का निर्माण पूरा किये जाने के पक्ष में अपनी रिपोर्ट दी है। मामले में कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि स्काई वॉक में गैरकानूनी तरीके से काम हुआ है, जिसकी जांच EOW कर रही है। उन्होंने कहा कि इसे तोड़ने में लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे जो कि लोक धन का अपव्यय होगा। ऐसे में हमारी समिति ने रिपोर्ट पेश कर दी है और अब अंतिम फैसला सरकार को लेना है।
पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार पर निशाना साधते हुआ कहा कि विधानसभा के पहले सत्र के दौरान आप मेरा भाषण निकालकर देख लें,जब सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी बनी थी, उसी समय मैंने कह दिया था कि सरकार जानबूझकर लागत बढ़ाकर रिटेंडर करेगी और यह सच साबित हुआ। उन्होंने कहा कि सत्यनारायण शर्मा की कमेटी ने कह दिया है कि स्काई वॉक बनाना जरूरी है और यही इसका एक विकल्प है। इसकी आलोचना करने वाले जितने भी लोग हैं,उन पर यह बात साबित होती है कि लागत बढ़ाकर वे भ्रष्टाचार करने वाले थे। यह पहले से नियोजित थी और अब सत्यापित भी हो गई है।