Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : आसमान से टूटा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 5 महिला सहित 6 की मौत, कई झुलसे

The havoc wreaked by the sky, 6 killed including 5 women due to lightning, many scorched

प्रयागराज। बारिश का इंतजार कर रहे प्रयागराजवासियों के लिए सोमवार का दिन कहीं खुशी कहीं गम लेकर आया। जहां एक तरफ मेघा के जमकर बरसने से सूखे से डरे किसानों के चेहरे पर चमक लौट आयी वहीं दूसरी तरफ आकाशीय बिजली गिरने से कोरांव, मांडा, बारा, मेजा, उतरांव एवं सरायममरेज थाना क्षेत्र में 5 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 11 लोग झुलस गए। जिनका इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

3 साल के मासूम के सिर से उठ गया पिता का साया –

कोरांव थाना अंतर्गत माड़ो गांव के गलदहवा मजरे के कुछ मजदूर खेलाड़ी का पूरा सिकरो के रहने वाले अविनाश तिवारी के धान की रोपाई करने आए थे। सोमवार दोपहर बारिश होने लगी। मजदूर खेत मे धान की रोपाई करने में व्यस्त थे। इसी बीच अचानक तेज गरज के साथ वज्रपात हुआ। जिससे सोनू (25) पुत्र रमाशंकर कोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह अपने मां-बाप का इकलौता संतान था और तीन वर्षीया बेटी सोनी का पिता था। आकाशीय बिजली की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि साथ में रोपाई कर रहे विंध्यवासिनी पुत्र भोलानाथ, गीता देवी पत्नी विंध्यवासिनी, लवकुश पुत्र राम अभिलाष, उर्मिलादेवी पत्नी राम गोपाल,अजय कुमार पुत्र कर्मराज, योगेंद्र प्रसाद पुत्र राधिका तथा नंदिनी पुत्री रमाशंकर बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों का सीएचसी कोरांव में उपचार चल रहा है।

धान की रोपाई के समय वज्रपात ने ली बेबी की जान –

सराय ममरेज थाना क्षेत्र के नासिर पटटी गांव निवासी रमेश चंद गुप्ता की शादी शुदा पुत्री बेबी 24 वर्ष सोमवार को अन्य कुछ महिलाओं के साथ अपने खेत में धान की रोपाई कर रही थी। पिछले दो दिनों से बारिस हो रही है। सोमवार की शाम करीब पांच बजे अचानक गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। इसी बीच आकाशी बिजली गिरी जिसकी चपेट में बेबी आकर गंभीर रुप से झुलस गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसी खेत में काम कर रही पांच महिलायें बाल-बाल बच गयी।

पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर –

मांडा थाना क्षेत्र के ढिलिया केवटान बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से महिला सन्नो देवी (26) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं उसके पति मुकेश कुमार उम्र (32) का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है । सोमवार दोपहर पति पत्नी खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, उसी समय तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी । घटना के बाद जब तब अन्य खेतों में काम करने वाले किसान पहुंचते, तब तक सन्नो देवी की मौत हो चुकी थी और मुकेश बुरी तरह झुलस गये थे।

3 माह पहले खुशबू की हुई थी शादी –

बारा थाना क्षेत्र के तीन गांवों में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई तथा एक पुरुष व दो युवतियां गम्भीर रूप से झुलस गईं। ग्राम पंचायत पिपराव के मुजरा निवासिनी खुशबू (21) पत्नी सुशील बिंद अपनी ननदों खुशबू (17) और शीप्रा (14 ) पुत्री दिलीप बिंद के साथ गांव के बाहर धान की रोपाई करने गई थी। तभी आकाशीय बिजली गिरने से तीनों बेहोश हो गई। कुछ देर बाद दोनों बहनों को होश आ गया, लेकिन बहू खुशबू को होश नही आया, परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुशबू की शादी 3 मई 2022 को सुशील बिन्द के साथ हुई थी। दूसरा घटना क्षेत्र के गौहानी गांव की है। जमुना प्रसाद (50) पुत्र बाबादीन खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आने से झुलस गए। परिवार के लोग नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज चल रहा है। वहीं मेजा के सिंहपुर कला गाव में प्रतिमा शर्मा पति श्रीकांत शर्मा वज्रपात से मौत हो गई। वहीं उतरांव के इनायतपट्टी निवासी मणिलाल भारतीय की 28 वर्षीय पुत्री गीता देवी ससुराल चकिया घराहरा से मायके पांच दिन पूर्व अपने बच्चों के साथ आई थी। अचानक वज्रपात गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन महिला को निजी अस्पताल में ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Share This: