BREAKING : धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन, हिंदू धर्म और संस्कृति से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं, अमर्यादित फिल्मों पर चलेगी कैची !

BREAKING: Formation of religious censor board, playing with Hindu religion and culture will not be tolerated, unlimited films will be banned!
जबलपुर। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले बॉलीवुड व टीवी इंडस्ट्री के खिलाफ बड़ा बयान सामने आया है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री को शंकराचार्य महाराज ने दो टूक में कहा कि हिंदू और हिंदुत्व को निशाना साध कर फिल्में बनाई जा रही है। एक समिति का निर्माण किया गया है। जल्द ही वह अपना कार्य आरंभ करेगी और उसका कार्य यह है, जितने भी यह धारावाहिक टेलीविजन पर दिखाए जा रहे हैं और जितने भी फिल्में बन रही है, उसे भारत सरकार की सेंसर बोर्ड पर दिखाया जाता है फिर वो कहते हैं कि अनुमति है तो वह जनता के बीच में प्रदर्शित होती है।
हम अपना धार्मिक बोर्ड बना रहे हैं, उसका यह कार्य होगा, क्योंकि उस पिक्चर को हमें दिखाने तो कोई आएगा नहीं। इसलिए स्वयं हमारा बोर्ड बैठ कर के जो विशेषज्ञ हैं, वह पिक्चर देखेंगे, जो धर्म व संस्कृति के जानकार हैं। भारतीय वातावरण के जानकार हैं। वह लोग बैठ कर के फिल्म को देखेंगे और जिस अंश में आपत्तिजनक कोई चीज होगी जो हमारे धर्म और संस्कृति के दृष्टि से गलत हैं उसका विरोध करेंगे।