BREAKING : ‘लटके-झटके’ स्मृति ईरानी पर बयान लेकर कांग्रेस नेता अजय राय पर केस दर्ज, महिला आयोग का भी समन

BREAKING: Case filed against Congress leader Ajay Rai for making statement on ‘latke-jhatke’ Smriti Irani, Women’s Commission also summoned
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अजय राय की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर दिए गए लटके-झटके वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर है तो वहीं अब इसे लेकर अजय राय के खिलाफ एक्शन भी शुरू हो गया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अजय राय को समन किया है तो वहीं केस भी दर्ज हो गया है. वहीं, सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में केस भी दर्ज हो गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्मृति ईरानी को लेकर अजय राय के बयान का संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की है.
महिला आयोग ने अजय राय को समन भी जारी किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से समन जारी कर अजय राय से 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए कहा गया है.