Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : कोर्ट में सुनवाई के दौरान तुनिशा को लेकर बड़ा खुलासा, जिंदगी के आखिरी 15 मिनट में इससे की थी बात !

BREAKING: Big disclosure about Tunisha during the court hearing, talked to her in the last 15 minutes of her life!

तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में आज मुंबई के कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस की जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. कोर्ट में बताया गया कि शीजान खान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा की जिंदगी में अली नाम का शख्स आया था. इस शख्स से ही तुनिशा ने अपनी जिंदगी के आखिरी 15 मिनट में अली से बात की थी. अली के साथ तुनिशा के दोस्ती की खबर उनकी मां को भी थी.

अली नाम के शख्स से था रिश्ता

एक्टर शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने सुनवाई में ये खुलासा किया है. वकील के मुताबिक, शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा शर्मा ने डेटिंग ऐप टिंडर जॉइन कर लिया था. यहां उसकी बातचीत एक अली नाम के लड़के से शुरू हुई. अली के साथ तुनिशा डेट पर भी गई थी. अपनी मौत से 15 मिनट पहले तुनिशा ने अली से वीडियो कॉल पर बात की थी. तो शीजान नहीं बल्कि अली, एक्ट्रेस के टच में थे. तुनिशा ने 21 से 23 दिसंबर तक अली से बात की थी. 23 दिसंबर को एक्ट्रेस ने अली के फोन से अपनी मां को वीडियो कॉल कर उनसे बात की थी.

दोस्त पार्थ को दिया था सुसाइड का हिंट?

शीजान के वकील का कहना ये भी है कि तुनिशा ने अपनी प्रॉब्लम्स के बारे में अपने को-स्टार और दोस्त पार्थ को बताया था. उन्होंने पार्थ को रस्सी भी दिखाई थी. ये इस बात की तरफ इशारा था कि वह सुसाइड करने के बारे में सोच रही हैं. जब शीजान खान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुनिशा के परिवार को कॉन्टैक्ट किया था और उन्हें इस बारे में बताया था. इतना ही नहीं, उन्होंने तुनिशा का ध्यान रखने की बात भी उनके परिवार से कही थी.

सुनवाई के दौरान शीजान के वकील ने ये खुलासा भी किया कि तुनिशा कुछ ऐसी दवाइयों का सेवन कर रही थी, जो खतरनाक हैं. इन दवाइयों को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए.

उर्दू-हिजाब के लिए नहीं किया फोर्स

उर्दू सिखाने के बारे में भी शीजान के वकीलों ने उनकी तरफ से बात की. उन्होंने कहा कि शीजान खान तुनिशा को उर्दू सीखने के लिए फोर्स नहीं कर रहे थे. उन्हें खुद उर्दू भाषा नहीं आती है. वो डायरेक्टर की डिमांड के हिसाब से अपनी लाइन्स याद करते हैं. उनकी बहनों को भी उर्दू नहीं आती है. तुनिशा की हिजाब पहने हुए वायरल हो रही तस्वीर भी सीरियल की है. वो उनकी कॉस्टयूम का हिस्सा था. इससे शीजान का कोई लेना-देना नहीं है.

शीजान की तरफ से बोला वकील ने कहा कि मेरे धर्म की वजह से ही मुझे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने इस लव जिहाद के एंगल को बनाया है. वो मुझसे दो दिन लगातार सवाल-जवाब कर सकते थे और सच बाहर आ जाता. मुझे गिरफ्तार करने की कोई जरूरत नहीं थी. अगर मैं मुसलमान नहीं होता तो मेरे साथ ये सब नहीं किया जाता. पुलिस ने मुझपर बिना सबूत के कार्यवाही की.

 

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: