Boomb Threat: जयपुर। राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद संबंधित सभी स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. धमकी मिलने के बाद हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन की तुरंत तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हनुमानगढ़ के रेलवे अधिकारी को 1 अक्टूबर की शाम को एक पत्र मिला था, जिसमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी, अलवर और उदयपुर रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) दी गई थी. मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हनुमानगढ़ जीआरपी थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है.