Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

BOLLYWOOD NEWS : करीना कपूर खान के साथ हुई धक्का मुक्की, ऐक्ट्रेस का आया ऐसा रिएक्शन

BOLLYWOOD NEWS: There was a scuffle with Kareena Kapoor Khan, such a reaction of the actress

नई दिल्ली। सेलेब्स की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. फिर जब कभी ऐसा मौका आता है तो वे अपने चहेते स्टार संग तस्वीर कैमरे में कैद करना नहीं भूलते. मगर कभी कभी फैंस का क्रेजीपन ज्यादा ही बढ़ जाता है. उनकी दीवानगी इस कदर दिखती है कि सेलेब्रिटी डर जाता है. ऐसाही वाकया करीना कपूर खान ने फेस किया है.

करीना कपूर को फैंस ने घेरा –

सोमवार सुबह करीना कपूर खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वे अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए लंदन रवाना हो रही थीं. जैसे ही करीना कपूर खान एयरपोर्ट पर अपनी गाड़ी से बाहर निकलीं, फैंस की भीड़ ने एक्ट्रेस को घेर लिया. करीना संग सेल्फी लेने के लिए लोग क्रेजी नजर आए. करीना के साथ धक्का मुक्की करने लगे. करीना को अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिए फैंस इतने उतावले नजर आए कि उन्होंने एक्ट्रेस को असहज फील कराया. करीना कपूर खान का किसी ने बैग खींचा तो कोई सेल्फी के लिए जबरदस्ती उनके पास आता दिखा.

करीना ने दिया एपिक रिएक्शन –

करीना का ये वीडियो वायरल हो रहा है. एक फ्रेम ऐसा भी है जिसमें वे फैंस की ऐसी हरकत देख डरी हुई नजर आ रही हैं. मगर भीड़ के बीच फंसीं करीना ने अपना सब्र बनाए रखा. वो जरा भी गुस्सा नहीं हुईं. करीना ने इतना सब होने के बावजूद फैंस को निराश नहीं किया. कभी हंसते हुए तो कभी पाउट बनाकर पोज दिया. जितना धैर्य करीना ने इन बेकाबू फैंस संग दिखाया है उसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फैंस को तमीज से पेश आने की भी सलाह दी है. एयरपोर्ट पर करीना कपूर कूल लुक में पहुंची थीं. वे व्हाइट स्वेटर, व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट ट्रैकपैंट्स में नजर आईं.

शूट के लिए लंदन निकलीं करीना –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना लंदन डायरेक्टर हंसल मेहता की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए निकली हैं. ये मर्डर थ्रिलर है, जिसे करीना कपूर प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इसके अलावा करीना ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट X’ के हिंदी वर्जन में नजर आएंगी. करीना की पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी. फैंस को उम्मीद है करीना अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स से धमाल मचाएंगी.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: