CRPF WARFARE SCHOOL : CRPF’s warfare training school will be built in Bijapur, a big blow to the Naxalites
बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कर्रेगुट्टा पहाड़ पर केंद्र सरकार ने CRPF का वॉरफेयर ट्रेनिंग स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है। 700 एकड़ में स्थापित यह ट्रेनिंग कैंप नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई में नई रणनीति और मोर्चा साबित होगा।
कर्रेगुट्टा पहाड़ को पहले नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। मई 2025 में सुरक्षा बलों ने 21 दिनों तक ऑपरेशन चलाकर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें टॉप कमांडर बसवराजु भी शामिल था। बसवराजु पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इन सफलताओं को देखते हुए केंद्र ने इस जगह पर CRPF का ट्रेनिंग स्कूल बनाने का निर्णय लिया।
गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
गृहमंत्री ने कहा कि वन्य जीव कल्याण बोर्ड ने इस कैंप के लिए हरी झंडी दे दी है। यह स्कूल आधुनिक हथियारों, जंगल वारफेयर और स्पेशल ऑपरेशंस की ट्रेनिंग देने का प्रमुख केंद्र होगा। इससे नक्सल अभियान को मजबूत तरीके से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि CRPF का यह ट्रेनिंग स्कूल नक्सलियों की कमर तोड़ने में निर्णायक होगा। साथ ही बस्तर क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। यह कदम नक्सलियों को उनके पुराने ठिकानों से बेदखल करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
