Trending Nowदेश दुनियामनोरंजन

BIG BREAKING : गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार, मानव तस्करी केस में 2 साल की सजा

BIG BREAKING: Singer Daler Mehndi arrested, sentenced to 2 years in human trafficking case

पटियाला। पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पटियाला कोर्ट ने  मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के मामले में 2 साल की सजा को बरकरार रखने का फैसला किया है।

क्या है मामला –

बता दें कि मामला 2003 का है और केस का फैसला 15 साल बाद हुआ। दलेर मेहंगी को मानव तस्करी केस में 2 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। आरोप है कि दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम लेते थे। मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: