जगदलपुर। आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि व बस्तर संभाग के एक मात्र मंत्री कवासी लखमा पर अपमान जनक टिप्पणी करने वाले विधायक कुरूद अजय चंद्राकर के विरूद्ध एट्रोसिटी एक्ट 1989 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आज सर्व आदिवासी समाज •े अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर एवं पदाधिकारियों ने थाना कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत किया है।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने दिये गये आवेदन में बताया है कि 09 जुलाई 2022 को एक टीवी चैनल के डिबेट कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बस्तर संभाग के एक मात्र मंत्री कवासी लखमा के नाम पर अपमानजनक शब्द आइटम गर्ल के तिरस्कृत भावार्थ से टिप्पणी किया गया है। उपरोक्त टिप्पणी से बस्तर संभाग के आदिवासी समुदाय भी घोर अपमानित हुआ है। इस टिप्पणी से पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है। सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग उक्त व्यक्ति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट 1989 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करता है। प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की स्थिति में आदिवासी समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।