Trending Nowशहर एवं राज्य

Bastar वासियों को मिलेगी नई सौगात, जल्द शुरू होगी विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर के लिए नई उड़ान, तैयारियां शुरू

बस्तर।  विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर के लिए एयर एलाइंस और एयरक्राफ्ट की उड़ान जगदलपुर से शुरू होगी. हवाई सेवा विस्तार के लिए जिला प्रशासन ने दोनों एजेंसियों से बात की है. जगदलपुर से रायपुर, हैदराबाद के बाद अब विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर के लिए उड़ान शुरू होने से बस्तरवासियों को राहत मिलेगी. साथ ही मेडिकल, शिक्षा और व्यापार के लिहाज से इस सुविधा का बस्तर के लोगों को फायदा मिलेगा.

एक साल पहले से पूर्व जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर तक चालू हुए उड़ान सेवा को और अन्य प्रदेशों तक उड़ाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही जगदलपुर से विशाखापटनम ,भुवनेश्वर के लिए एयर एलाइंस और एयरक्राफ्ट की वायु सेवा को शुरू करने की योजना बनाई गई है. इधर, जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट दूसरी विमान के लिए तैयार कर लिया गया है.

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि बस्तरवासियो की मांग की अनुरूप काम किया जा रहा है ताकि बस्तर संभाग से जाने वाले यात्री मेडीकल, शिक्षा व वयापार के लिए सफर कर सकेंगे.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: