मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने किया जिले में एनजीजीबी योजना की समीक्षा
बालोद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कलेक्टोरेट बालोद के सभाकक्ष में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की बैठक लेकर जिले में राज्य शासन की विशेष प्राथमिकता वाले नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिक पद्धति से गौठान में कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों के अलावा वाॅटर रिचार्ज एवं जल संरक्षण के उपायों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाॅ दी। गोधन न्याय योजना के महत्व एवं इसके लाभ के संबंध में बताते हुए सभी गौठानों में अधिक से अधिक मात्रा में गोबर की खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल संरक्षण को आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताते हुए अधिकारियों को इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, वनमण्डलाधिकारी आयुष जैन कृषि उपसंचालक नागेश्वर लाल पांडे एवं संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।