Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर और धमतरी नेशनल हाइवे पर हादसा… कई मवेशियों की हुई मौत

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ से दो दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दोनों हादसों में 13 मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है तड़के तेज रफ्तार वाहनों ने मवेशियों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 मवेशियों को कुचल दिया। यह घटना धूमा सिलपहरी के पास हाइवे की बताई जा रही है। वहीं, दूसरा मामला धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र का है, जहां रायपुर और धमतरी नेशनल हाइवे पर मरौद गांव के पास एक अनियंतित्र वाहन ने मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई।

Share This: