CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बहादुर पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार, देखें LITS …

Date:

CG BREAKING : President’s bravery award to brave police officers of Chhattisgarh, see LITS…

रायपुर, 14 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के पुलिस अफसरों और जवानों को उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए राष्ट्रपति अपने हाथों से वीरता पदक और मेरिटोरियस अवार्ड प्रदान करती हैं। इसी कड़ी में इस बार छत्तीसगढ़ के 14 पुलिस अफसरों और जवानों का चयन किया गया है। तीन ऐसे जवान भी हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति प्राप्त की और उन्हें मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव का क्षण है कि इस बार आईपीएस सुनील शर्मा सहित 14 अफसरों और जवानों का नाम गैलेंट्री अवार्ड में शामिल किया गया है। वहीं आईपीएस और डीजीजी जेल हिमांशु गुप्ता राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे।

announcement14082025-1-1281043 (1)

वीरता पुरस्कार पाने वाले अफसर और जवान –

आईपीएस सुनील शर्मा

सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार मदिले

मरकाम हरमा

मरकाम देवा

सिपाही रोशन गुप्ता

सिपाही सूरज कुमार मरकाम

सिपाही मांडवी सानू

कंपनी कमांडर करौद सिंह

सिपाही पुरुषोत्तम देवांगन

एएसआई रामू राम नाग

सिपाही कुंजराम जोगी

सिपाही वनजाम भीमा

मेरिटोरियस अवार्ड पाने वाले अफसर –

आईपीएस और आईजी ध्रुव गुप्ता

आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर

श्वेता राजमणि कमांडेंट

एसपी रवि कुमार कुर्रे

इंस्पेक्टर कौशल्या भट्ट

रोहित कुमार झा

कमलेश कुमार मिश्रा

प्लाटून कमांडर डालसिंह नामदेव

कंपनी कमांडर दिलीप कुमार सिन्हा

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार बलुवा

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related